बंगाली एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली महज 32 साल की हैं लेकिन 70 साल की महिला के लुक में नजर आ रही हैं



किसी भी फिल्म या सीरिज में कैरेक्टर के अनुसार ढलने के लिए कलाकारों को बहुत कुछ करना पड़ा है



कुछ ऐसा ही बंगाली एक्ट्रेस सुभाश्री के साथ भी है, जो अपने अपकमिंग सीरीज में 70 साल की बूढ़ी के रोल में दिखाई देंगी



सुभाश्री की वेब सीरीज इंदुबाला भाटर होटल का ट्रेलर रिलीज हुआ है उनका लुक चर्चा में बना हुआ है



सुभाश्री के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है



सुभाश्री को 70 साल की महिला के लुक में देख आप बिल्कुल पहचान भी नहीं पाएंगे



सुभाश्री ने 70 साल की महिला के लुक में ढलने के लिए स्पेशल मेकअप का सहारा लिया है



सुभाश्री की ये अपकमिंग सीरीज 8 मार्च को Hoichoi पर स्ट्रीम की जाएगी



सुभाश्री के फैंस उनके इस सीरीज को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं



रियल लाइफ में सुभाश्री काफी ग्लैमरस और सिजलिंग हैं