साउथ एक्ट्रेस सुहासिनी मणिरत्नम ने ऐश्वर्या के बारे में खुलासा किया है एक्ट्रेस सुहासिनी, फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम की पत्नी हैं सुहासिनी हर सेलिब्रिटी संग अपना बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसने उनके पति संग फिल्मों में काम किया हो एक इंटरव्यू में सुहासिनी ने कहा, जब मैं ऐश्वर्या को देखती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है आगे एक्ट्रेस ने कहा मैं ऐश्वर्या को इंसान के तौर पर जानती हूं. आप उन्हें ब्यूटी के तौर पर जानते होंगे,लेकिन मुझे पता है वो रियल लाइफ में कैसी हैं सुहासिनी कहती हैं ऐश्वर्या ऐसी इंसान हैं,अगर आप बिमार होते हैं, तो वो सबसे पहले आपका ख्याल रखने आएंगी आपको क्या खाना चाहिए क्या नहीं ये वो सलाह देंगी वहीं सुहासीनी ये सभी बाते बताते हुए ऐश्वर्या की तुलना फ्लोरेंस नाइटिंगेल कर देती हैं बता दें कि सुहासिनी ने जिससे, ऐश्वर्या की तुलना की वो दुनिया में मॉर्डन नर्सिंग की फाउंडर थी. फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने सबसे पहले एक बीमार शख्स का ख्याल रखा था