शहनाज और पलक ही नहीं ये एक्ट्रेस करने जा रही फिल्म KKBKKJ से डेब्यू
किसी का भाई किसी की जान में इस एक्ट्रेस का भी चेहरा देखने को मिलेगा
सलमान खान की इस फिल्म से मिस इंडिया फाइनलिस्ट विनाली भटनागर डेब्यू कर रही हैं
फिल्म के गाने और ट्रेलर में उनकी झलक फैंस को देखने को मिली हैं
विनाली भटनागर एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं
वह मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं
26 वर्षीय विनाली भटनागर भोपाल की रहने वाली हैं
संस्कार वैली स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं वहीं फैशन की पढ़ाई लंदन से की
विनाली भटनागर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं
इंस्टाग्राम पर विनाली भटनागर के 2.7 लाख फॉलोवर्स हैं
किसी का भाई किसी की जान फिल्म 21 अप्रैल के दिन रिलीज की जाने वाली हैं