एक्ट्रेस फातिमा सना शेख,दीया मिर्जा,संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह अपनी फिल्म धक-धक को लेकर चर्चा में हैं

फिल्म धक-धक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है

इस बीच फातिमा सना शेख,दीया मिर्जा ओर संजना सांघी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने निकली हैं

जहां तीनों एक्ट्रेसेज़ के लुक की काफी चर्चा हो रही है

फातिमा सना शेख के लुक की बात करें तो उन्होंने बॉडी फिटिंग वन पीस पहना हुआ था

साथ में एक्ट्रेस ने हाई पोनी टेल और ब्लैक कलर के मैचिंग बूट पहन अपने लुक को कंप्लीट किया जिसमें सना काफी स्टाइलिश दिख रहीं थीं

वहीं दिया मिर्जा ने येलो कलर का बेहद प्यारा आउटफिट पहना हुआ था

इस लुक में दिया बहुत क्यूट दिख रहीं थीं

वहीं संजना सांघी स्वीवलेस गाउन में स्पॉट हुई हैं

इस गाउन में संजना का लुक बेहद खुबसूरत लग रहा था

इस दौरान दिया, सना और संजना ने पेप्स को भी जमकर पोज दिए, जहां फैंस इनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं