बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी आईं जिनका करियर शुरू होने के साथ ही खत्म हुआ

फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप करियर के बावजूद ये हसीनाएं लग्जरी लाइफ बिता रही हैं

आयशा टाकिया ने टार्जन द वंडर कार फिल्म से डेब्यू किया था

वहीं, फरहान आजमी से शादी के बाद एक्ट्रेस लग्जीरियस लाइफ बिता रही हैं

गजनी फेम एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल भी 2015 के बाद से फिल्मी दुनिया से दूर हैं

एक्ट्रेस ने 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर के साथ शादी रचाई और फिल्मों को बाय कह दिया

सेलिना जेटली ने भी शुरुआती कुछ फिल्में कीं, जो कि फ्लॉप साबित हुईं

बाद में एक्ट्रेस ने पीटर हाग से शादी करके बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया

किम शर्मा भी फिल्मी करियर के फ्लॉप होने के बावजूद शानदार लाइफ बिता रही हैं

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ का एक्टिंग करियर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा

अमृता ने भी 2009 में बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया