बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जो एक दो फिल्मों के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं इनमें फिल्म अपना सपना मनी-मनी में नजर आईं कोइना मित्रा भी शामिल हैं तो पाप फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी बॉलीवुड से गायब हैं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी अब बड़े पर्दे से दूर ही हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस किम शर्मा को भी इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं मिला सोशल मीडिया पर किम शर्मा अपने फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं पापा कहते हैं एक्ट्रेस मयूरी कांगों भी बॉलीवुड में ज्यादा कामयाब नहीं हुई थीं बड़े पर्दे से गायब मयूरी अब फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी भी एक दो फिल्मों के बाद नजर आई थीं हालांकि, इंस्टाग्राम पर तनिषा अपने बोल्ड लुक्स से छाई रहती हैं