गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी और एलन मस्क को कड़ी टक्कर दे डाली है



सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अडानी-हिंडनबर्ग के 24 में से 22 मामलों की जांच में कोई अनियमितता नहीं मिली है



इस खबर के बाद अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में हजारों करोड़ रुपये का इजाफा हुआ



नए साल के तीसरे दिन अडानी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली



एक दिन में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ 3.6 बिलियन डॉलर बढ़ गयी



गौतम अडानी एक दिन में सबसे ज्यादा नेटवर्थ हासिल करने वाले नंबर वन अरबपति बन गए



अमीरों की लिस्ट में अडानी 77.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ 16वें स्थान पर है



एक दिन में सबसे ज्यादा नेटवर्थ हासिल करने में अडानी ने एलन मस्क और मुकेश अंबानी को भी पाछे छोड़ दिया है



एलन मस्क की नेटवर्थ 244.1 बिलियन डॉलर है और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 99.6 बिलियन डॉलर है



फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट में एलन मस्क पहले स्थान पर हैं और मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर