अध्ययन सुमन पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं

कंगना रनौत संग भी उनका रिलेशनशिप काफी चर्चा में था

उन्होंने एक्ट्रेस पर मानसिक और शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया था

अध्ययन सुमन ने कहा था कि कंगना उनको पल्लवी नाम की ज्योतिष के पास लेकर जाती थीं

ज्योतष के साथ कंगना उन्हें रात को पूजा के लिए कमरे में बंद कर देती थीं

फिर वो रूम को काले कपड़े से ढक कर भगवान की मूर्तियां लगा कर पूजा करती थीं

और पूजा के बाद ज्योतिष उन्हें कब्रिस्तान जाने को भी बोलती थीं

उन्होंने ये भी कहा कि कंगना अपना अशुद्ध खून खाने में मिलती थीं

उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने उन्हें एक बार गंजा कर दिया था

उन्होंने ये भी कहा था कि उनके माता पिता से भी कंगना ने बदतमीजी की थी