तृप्ति तोरडमल ने आदिपुरुष में विभीषण की पत्नी सरमा की भूमिका निभाई है तृप्ति तोरडमल एक मराठी एक्ट्रेस हैं तृप्ति तोरडमल मराठी सिनेमा के पॉपुलर मधुकर तोरमडमल की बेटी हैं तृप्ति ने 2018 में मराठी फिल्म सविता दामोदर परंजपे से करियर की शुरुआत की तृप्ति ने फत्तेशिकस्त में लीड रोल निभाई थी तृप्ति ने आदिपुरुष के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है आदिपुरुष में तृप्ति को ग्लैमरस अंदाज में दिखाया गया, जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है फिल्म के एक सीन में तृप्ति को कपड़े बदलते हुए और पल्लू गिराए हुए दिखाया गया है इस कुछ सेकेंड्स के इस सीन पर लोगों ने आपत्ति जाहिर की है लोगों का कहना है कि फिल्म में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी