बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आजकल कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए हैं वायरल फीडर की ब्रेकफास्ट टू डिनर वाली वीडियो ने लोगों को काफी गुस्सा दिला दिया है वीडियो में सैफ सुबह से लेकर शाम तक अपना रूटीन दिखाते हैं उसी बीच फिल्म के सेट पर सैफ वहां रखे खाने की तरफ जाते हैं खाने की एक एक डिश को सैफ अलग अलग तरह की बीमारियों के नाम से बुलाते हैं सैफ वहाँ रखे खाने को डायरिया, टाइफाइड डेंगू जैसी बीमारियों के नाम देते हैं सैफ कहते हैं कि वे इस खाने को कभी नहीं खायेंगे क्योंकि वे इसे खाकर मरना नहीं चाहते खाने पर सैफ का ये रिएक्शन लोगों को बिलकुल रास नहीं आया लोगों ने सैफ को इस बात के लिए काफी ट्रोल भी किया सैफ के इस रिएक्शन को लोगों ने खाने की बेइज्जती भी कहा