सैफ अली खान नवाबों के खानदान से हैं इसलिए सैफ को छोटे नवाब भी कहा जाता है हिमाचल में सनावर के लॉरेंस स्कूल से सैफ ने शुरुआती पढ़ाई की आगे की पढ़ाई के लिए सैफ अली खान विदेश गए यूनाइटेड किंगडम के लॉकर्स पार्क स्कूल में सैफ का एडमिशन हुआ यह एक बोर्डिंग बॉयज स्कूल था यूके के ही विनचेस्टर कॉलेज से सैफ ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया पढ़ाई पूरी करने के बाद सैफ ने बॉलीवुड में कदम रखा फिलहाल सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं आदिपुरुष फिल्म में सैफ ने रावण का किरदार निभाया है