अदिति राव हैदरी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं अकबर हैदरी की परपोती हैं अदिति राव हैदरी , एक्ट्रेस के दादा हैदराबाद के निजाम थे इतना ही नहीं आमिर खान की रिश्तेदार भी हैं अदिति अदिति को 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे 2013 की शुरुआत तक सत्यदीप के साथ लिंक अप की खबरों को अदिति नकार देती थीं हालांकि बाद में इसी साल उन्होंने सत्यदीप के साथ अपने रिश्ते पर बात की उन्होंने बताया कि सत्यदीप संग रिश्ते में थीं लेकिन अब उनका तलाक हो गया है 21 की उम्र में अदिति ने सत्यदीप संग शादी की थी, जो एक सिविल सर्वेंट और वकील थे तलाक के बाद भी अदिति और सत्यदीप दोस्त हैं