एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का अंदाज सबसे जुदा है

इसमें अदिति बेहद प्यारी लग रही हैं

अदिति इंडियन लुक में कहर बरपाती हैं

अदिती राव हैदरी का ये लुक बेहद शानदार है

इस साड़ी पर हाथों से ऑर्गेना स्टाइल की कढ़ाई की गई है

इसके साथ उन्होंने खूबसूरत पन्ना और हीरे के चोकर को पेयर किया है

इस अंदाज ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं

एक्ट्रेस ने सिंपल बैक बन और रेड लिपस्टिक से स्टाइल पूरा किया है

इस लुक में एक्ट्रेस ने गजब के पोज दिए हैं

अदिती के इस लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है