इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो शाही राजघरानों की राजकुमारियां हैं इसके साथ ही इन अभिनेत्रियों ने फिल्मी दुनिया में भी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है फिल्म चक दे इंडिया फेम सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाही घराने कागल से ताल्लुक़ रखती हैं सागरिका बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं अदिति राव हैदरी दो शाही परिवारों की वंशज हैं उनके नाना जे रामेश्वर राव वानापर्थी राज्य के नेता थे जबकि उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी थे भाग्यश्री बॉलीवुड एक रियल लाइफ प्रिंसेस हैं वो महाराष्ट्र स्थित सांगली के शाही पटवर्धन घराने से ताल्लुक़ रखती हैं सारा अली खान भी शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं उनके दादा मंसूर अली खान पटौदी के नवाब थे ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आ चुकीं मोहिना कुमारी रीवा के शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं