अदिति राव अपने रॉयल लुक के लिए खूब जानी जाती हैं

एक्ट्रेस की इस फोटो पर आपकी भी निगाहें टिक जाएंगी

अपने लुक को एक्ट्रेस ने स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल किया

अदिति इस लुक में किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं

चोकर नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने अपने रॉयल लुक को पूरा किया

उनकी स्माइल ने इस लुक में चार चांद लगा दिए

इस सिंपल साड़ी को उन्होंने कलरफुल ब्लाउज़ के साथ पेयर किया

एलिगेंस और क्लास के मामले में अदिति का कहीं मुकाबला नहीं

किसी भी शादी या पोर्टी के लिए आप भी ये लुक कैरी कर सकती हैं