कभी नहीं देखी होगी सूर्य की ऐसी तस्वीर, आदित्य एल-1 ने की कैद



इसरो ने आदित्य एल-1 में लगे पेलोड सूट से सूर्य की तस्वीर खींची है



इसरो के मुताबिक, इसके लिए 11 अलग-अलग तरह के फिल्टर किए गए हैं इस्तेमाल



इसरो ने इसकी फोटो भी शेयर की है



20 नवंबर, 2023 को पेलोड सूट चालू किया गया था



जिसके बाद 6 दिसंबर 2023 को पहली लाइट साइंस तस्वीरें ली गई



इसरो ने बताया कि सूर्य की सस्पॉट, प्लेज और शांत तस्वीरें आई हैं



जिसमें सूर्य 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दिया



L1 प्वाइंट से हमेशा सूर्य पर नजर रखी जा सकती है



इसरो के मुताबिक, आदित्य-एल1 मिशन में SUIT समेत 7 पेलोड का इस्तेमाल किया गया है