सूर्य पर किन चीजों का पता लगाएगा Aditya L-1 इसरो ने सोलर मिशन Aditya L-1 को 2 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था अब Aditya सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है इसके साथ ही इसरो ने एक नया इतिहास रच दिया है आदित्य एल-1 6 जनवरी की शाम 4 बजे अपने L-1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya L-1 को सूर्य की ऊपरी सतह क्रोमोस्फीयर का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है यह पहले सूर्य और पृथ्वी के लैग्रेंजियन प्वाइंट के चारों ओर हैलो ऑर्बिट बनाएगा इस हैलो ऑर्बिट की मदद से ही L-1 सूर्य और पृथ्वी की गर्मी को मापेगा यह पृथ्वी से तकरीबन 1.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर है इसकी मदद से हम अगले 5 साल तक सूर्य पर होने वाली घटनाओं का पता लगा सकते हैं