सूरज कोई ग्रह नहीं है बल्कि एक चमकता हुआ तारा है

ये हाइड्रोजन और हीलियम के संघनित गैसों का एक गोला है

सूरज की उम्र लगभग 4.5 अरब है

सूरज हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा तारा है

सूरज आकार में पृथ्वी से लगभग 109 गुना बड़ा है

सूरज में 13 लाख पृथ्वी जैसे ग्रह समा सकते हैं

धरती और सूर्य की औसत दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है

फिर भी सूरज की रोशनी को पृथ्वी पर पहुंचने में आठ मिनट लगते हैं

सूर्य के केंद्र का तापमान 1.5 करोड़ डिग्री सेल्सियस होता है

Aditya-L1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा