Aditya L1 2 सितंबर 2023 को सूर्य की यात्रा के लिए निकलेगा इसे सुरक्षित लैग्रेंज प्वाइंट-1 कक्ष में स्थापित किया जाएगा एल1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है इस मिशन से सूर्य की सबसे बाहरी परत का अवलोकन किया जाएगा ये पता चलेगा कि सूर्य की बाहरी सतह का तापमान सूर्य की सतह से इतना ज्यादा क्यों होता है इसके अलावा ये सूरज लपटों का अवलोकन कर सकता है हवा की उत्पत्ति, संरचना और गतिशीलता को जानने में मदद मिलेगी सौर ऊपरी वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) गतिकी का अध्ययन सौर कोरोना की भौतिकी की समझ बढ़ेगी प्री-फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों की जानकारी मिलने की उम्मीद है