भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल1 लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है

आज शनिवार 2 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा

इस मिशन के जरिए इसरो सूर्य की परतों की गतिशीलता का अध्ययन करेगा

इसके अलावा क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन किया जाएगा

सौर कोरोना और उसके तापन तंत्र की भौतिकी का अध्ययन किया जाएगा

क्रोमोस्फीयर और कोरोना का निरीक्षण करने के लिए ट्यून किया गया है

ये मिशन इन-सीटू उपकरण एल1 पर स्थानीय वातावरण का निरीक्षण करेगा

बता दें कि भारत पहली बार सूर्य पर मिशन करने जा रहा है

इन मिशन को पूरा करने वाले देशों में अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल है

नासा ने अकेले 14 मिशन सूर्य पर भेजे हैं.