आदित्य-एल1 मिशन को आज सुबह 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा

इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है

सूर्य को सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड कहा जाता है

इसका तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है

इतने तापनमान में कोई भी अंतरिक्ष यान जल सकता है

इसलिए इस मिशन को लैग्रेंजियन बिंदु 1 (एल1) पर भेजा जाएगा

ये पृथ्वी से सूर्य की ओर करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है

जबकि धरती और सूर्य के बीच की दूरी लगभग 15 करोड़ किलोमीटर है

ऐसे आदित्य-एल1 सुरक्षित दूरी से सूर्य का अध्ययन करेगा

लगभग 4 महीनों में ये एल1 बिंदु पर पहुंच जाएगा