ISRO का Aditya-L1 2 सितंबर को लॉन्च किया जाना है

ये सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा

मगर ये सूर्य से काफी दूर पर स्थापित किया जाएगा

धरती और सूर्य के बीच की दूरी लगभग 15 करोड़ किलोमीटर है

मगर आदित्य-एल 1 मिशन पृथ्वी से एल1 बिंदु तक की ही यात्रा करेगा

पृथ्वी से सूर्य की ओर करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर एल1 बिंदु है

आज तक सूरज के कोई कितने करीब जा पाया है?

नासा का पार्कर सोलर प्रोब मिशन सूरज के सबसे करीब गया है

2021 में नासा ने ऐलान किया कि इस मिशन ने सूर्य को ‘टच’ किया है

दरअसल, ये मिशन सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से होकर गुजरा था