सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का आदित्य एल1 मिशन इनदिनों चर्चा में है.

अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों द्वारा कई शोध किए जाते हैं, इन्हीं में एक है सूर्य और पृथ्वी.

शोध में पता चला कि, पृथ्वी और सूर्य का अंत कैसे और कब होगा.

विज्ञान के अनुसार, सूर्य का जन्म 4.6 अरब साल पहले हीलियम हाइड्रोजन के आणविक बादलों से हुआ.

कहा जाता है कि, सूर्य की कुल आयु 10 अरब वर्ष है, जिसमें आधी बीत चुकी है.

यानी विज्ञान की मानें तो, 5 अरब वर्ष बाद सूर्य की मौत हो जाएगी.

शोध के मुताबिक, अपने अंत से पहले सूर्य अधिक चमकीला और गर्म हो जाएगा.

इतना ही नहीं सूर्य का कोर सिकुड़ जाएगा और सफेद बौना तारा बन जाएगा.

सूर्य से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है. ऐसे में सूर्य के अंत के बाद पृथ्वी का क्या होगा?

शोध से यह पता चला है कि, सूर्य से कुछ समय पहले ही पृथ्वी का अंत हो जाएगा.