ISRO के Aditya-L1 का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है

मगर इसरो सूरज का शोध क्यों करना चाहता है?

इसरो की बुकलेट में इसका जिक्र है

इसके मुताबिक, पृथ्वी से सबसे नजदीक तारा सूरज है

इससे अंतरिक्ष के बाकी तारों के बारे में जानने को मिलेगा

सूरज से सौर मंडल में भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है

जिससे बाकी ग्रहों और स्पेस उपकरणों पर प्रभाव पड़ता है

इस उर्जा के बारे में पहले से पता होने से एहतियाती कदम उठा सकते हैं

सूर्य पर विभिन्न थर्मल और चुंबकीय घटनाएं होती हैं

इन घटनाओं को प्रयोगशाला में नहीं समझा जा सकता है