सिंगिंग के अलावा अदनाम सामी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं

कुछ साल पहले उन्होंने 130 किलो वजन कम करके ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया



अदनान की फैट टू फिट जर्नी पर तरह-तरह के सवाल भी उठाए जाते हैं



अब अदनान सामी ने खुद सच्चाई बयां की है



अदनान सामी ने कहा, 'मैंने अपना वजन कैसे कम किया, इस पर एक जबरदस्त सवालिया निशान है



उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा नहीं लिया है



अदनान ने आगे कहा कि डॉक्टर ने मुझे एक अल्टीमेटम दे दिया था



इसके बाद उनके पिता ने इस बारे में बात की



तब उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हें दफना नहीं सकता



इसके बाद अदनान ने अपने पिता से वादा किया था कि वो अपना वजन कम करेंगे