हिटलर को क्यों थी यहूदियों से नफरत 1933 में जर्मनी की सत्ता पर काबिज हुआ था एडोल्फ हिटलर हिटलर मानता था कि यहूदी इंसानी नस्ल का हिस्सा नहीं हैं हिटलर के मुताबिक, प्रथम विश्व युद्ध के पीछे हार की वजह यहूदी थे हिटलर कम्युनिस्ट विचारधारा का कट्टर विरोधी था उसका मानना था कि ये विचारधारा यहूदियों की ही देन है हिटलर ने 6 साल में बिछा दी यहुदियों की 60 लाख लाशें कई यहूदी जान बचाकर देश छोड़कर भाग गए इस घटना को इतिहास में होलोकास्ट के नाम से जाना जाता था इस होलोकास्ट में 15 लाख सिर्फ बच्चे थे