कौन थी हिटलर की 'यहूदी स्वीटहार्ट' यह स्वीटहार्ट कोई और नहीं बल्कि एक छोटी सी बच्ची थी जानकारी के मुताबिक, ये छोटी सी बच्ची हिटलर की थी दोस्त इस बच्ची का नाम रोजा बर्नाइल निनाओ था फोटो में दिखाई दे रहा है कि दोनों कितने खुश हैं हिटलर अक्सर प्रचार के लिए बच्चों के साथ फोटो खिंचाता था हिटलर की बच्ची से मुलाकात उसके जन्मदिन के दिन हुई थी जिस दिन बच्ची का बर्थडे था उसी दिन हिटलर का जन्मदिन था बच्ची अपनी मां के साथ हिटलर के घर आई हुई थी इसी दिन हिटलर ने इस बच्ची के साथ ली थी ये तस्वीर