सफेद और खूबसूरत दांत मुस्कान में चार-चांद लगा देते हैं लेकिन पीले दांत सुंदरता को फीका कर देते हैं कई बार पीले दांतो की वजह से लोग सही से हस भी नहीं पाते है हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपके दांत सफेद मोती जैसे चमकने लगेंगे बेकिंग सोडा से करें ब्रश दांतों पर लगाएं सरसों का तेल और सेंधा नमक का मिश्रण दांतों पर रगड़ें स्ट्रॉबेरी संतरे का छिलका चबाएं नीम से करें दातुन