टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से काफी नाम कमाया है सीरियल्स में अहम किरदार निभाकर इन्होंने काफी फेम बटोरा है फेम के साथ-साथ पूरी दुनिया में भी इनके करोड़ों फैंस हैं यही नहीं टीवी के अलावा साउथ सिनेमा में भी इन्होंने काम किया है माही विज साउथ की एक हॉरर मूवी में कास्ट हो चुकी हैं श्रद्धा आर्य रोमियो जैसे मूवीज में काम कर चुकी हैं अनीता हसनंदानी थोट्टी नेनु जैसी साउथ की मूवीज का हिस्सा रह चुकी हैं अदिति शर्मा भी बबलू जैसी मूवीज में अहम भूमिका निभा चुकी हैं अविका गौर थानु नेनु जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं नीति टेलर पेल्ली पुस्तकं जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं