बहुत कम लोग जानते हैं कि हवाई जहाज का जेट ईंधन कहां भरा जाता है कई लोग मानते हैं कि जेट ईंधन पीछे की तरफ भरा जाता है लेकिन असल में जेट ईंधन हवाई जहाज के विंग में भरा जाता है विंग में ईंधन भरने से हवाई जहाज संतुलित रहता है हवाई जहाज में काफी ज्यादा मात्रा में जेट ईंधन भरा जाता है अलग अलग जहाज की अलग कैपेसिटी होती है तेल की टंकी इंजन के साइज पर निर्भर करती है छोटे जहाजों की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 4000 से 5000 लीटर की होती है मझोले विमानों की 26000 से 30000 लीटर टंकी होती है कुछ बड़े जहाजों में 190,000 लीटर जेट ईंधन भरा जा सकता है