हवाई जहाज का फ्यूल गाड़ी और बाइक के तेल से अलग होता है

इनके लिए खास जेट फ्यूल होता है

जेट फ्यूल को एविएशन केरोसिन भी कहा जाता है

सबसे आम जेट ईंधन केरोसीन आधारित ईंधन है

क्या आप जानते हैं कि एविएशन केरोसिन कितने रुपये में आता है?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिलती है

इसमें एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत दी हुई है

डोमेस्टिक एयरलाइंस और इंटरनेशनल रन के लिए अलग-अलग कीमत है

दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,11,344 रुपये प्रति किलोलीटर है

यानी एक लीटर जेट फ्यूल की कीमत करीब 111 रुपये है