बाइक या कार खरीदते समय हम उसके तमाम फीचर्स देखते हैं

इसके अलावा हम उसके माइलेज के बारे में भी पता करते हैं

माइलेज यानी गाड़ी एक लीटर तेल पर कितनी दूर तक जा सकती है

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज का माइलेज कितना होता है?

हवाई जहाजों में हजारों लीटर का ईंधन भरा जाता है

कुछ बड़े जहाजों में 190,000 लीटर का जेट ईंधन भरा जा सकता है

हवाई जहाज का जेट ईंधन पेट्रोल-डीजल से अलग होता है

रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 747 विमान करीब 12 लीटर ईंधन प्रति किलोमीटर खर्च करता है

यह विमान 4 लीटर प्रति सेकेंड से ईंधन की खपत करता है

ऐसे विमान एक लीटर ईंधन में करीब 0.08 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं