एक जनजाति ऐसी है जो इंसान को जलाकर उसकी राख का सूप पीती है ये लोग दक्षिण अमेरिका के एक आदिवासी समुदाय यानोमामी से आते हैं ये लोग वेनेजुएला और ब्राजील के कुछ हिस्सों में रहते हैं इन्हें यानम या सेनेमा के नाम से भी लोग पहचानते हैं ये लोग मृत व्यक्ति की हड्डियों की राख का सूप बनाते हैं ये लोग किसी अपने के जाने का दुख मनाते हैं दुख में रोते और शोक गीत भी गाते हैं ये लोग मृतक की आत्मा की शांति के लिए ऐसा करते हैं इनका मानना है कि ऐसा करने से मृतक की आत्मा की रक्षा होती है साथ ही वह दुनिया के चक्र से मुक्त हो जाता है.