पिछले कुछ सालों से जॉन अब्राहम की फिल्मों का बुरा हाल हो रहा था जबकि उनकी फैंसी फॉलोइंग काफी तगड़ी है साल 2018 के बाद से जॉन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही थी इसमें फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर, बाटला हाउस, पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2, अटैक पार्ट 1, एक विलेन रिटर्न्स शामिल है लेकिन साल 2023 जॉन के लिए एक कमबैक साबित हुआ फिल्म पठान में जॉन अब्राहम विलेन का रोल निभाए थे और इस विलेन को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1055 करोड़ रुपए था इससे पहले भी साल 2022 में जॉन फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में विलन बने थे लेकिन फिल्म एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में पिट गई थी