फिल्म में शाहरुख विक्रम और आजाद के डबल रोल में दिखाई देंगे
विक्रम को पिता के रूप में और आजाद को बेटे के रूप में फिल्म में दिखाया जाएगा
वहीं आजाद को एक पुलिस के किरदार में दिखाया है,जिसकी झलक फिल्म के एक प्रीव्यू में देखने को मिली
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी में दोनों किरदारों के बीच भिड़ंत होने वाली है
मीडिया की एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आधी फिल्म के बाद दोनों में एक एक्शन सीन भी दिखेगा
जवान फिल्म अपने प्रीव्यू से कितनी मेल खाएगी,ये तो फिल्म आने के बाद पता चलेगा
पर आपको पता है कि शाहरुख इससे पहले अपनी फिल्म फैन में डबल रोल में दिखाई दिए थे