शादी के बाद रिलेशन में दिक्कत आने पर कपल्स तलाक का सहारा लेते है

दरअसल तलाक में दो स्थितियां होती हैं

एक में दोनों साथ नहीं रहना चाहते और एक में दोनों में से एक साथ नहीं रहना चाहते

ऐसे में दोनों स्थितियों में तलाक के नियम अलग-अलग हैं

अगर एकतरफा तलाक फाइल होता है तो ये शादी के एक दिन बाद भी लिया जा सकता है

इसमें कोई समय-सीमा नहीं होती दोनों में से कोई भी एक चाहे तो फाइल कर सकता है

वहीं अगर म्यूचुअल तलाक फाइल होता है तो इसके लिए समय सीमा है

इसमें शादी के एक साल बाद तलाक फाइल किया जा सकता है

इसमें भी कोर्ट 6 महीने का वक्त सुलह के लिए देता है

इसके बाद सेक्शन 13 बी में टाइम दिया जाता है जिसके बाद कोई अन्य एक्शन लिया जाता है.