बीबी ओटीटी 2 के घर से आकांक्षा पुरी अब विदा ले चुकी हैं
बाहर जाने के बाद उन्होंने फैंस से मीका सिंह से अपने रिश्ते के बारे में बात की
एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा-अभी हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे बल्कि अपने काम में बिजी हैं
इससे पहले भी आकांक्षा ने बीबी ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर मीका को लेकर बात की थी
आपको बता दें कि स्वयंवर-मीका दी वोटी एक रियलटी शो को उन्होंने अपने दोस्त के साथ जीता था
उसके बाद जब उनसे मीका के साथ शादी की बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया
मैं लाइफ पार्टनर में एक अच्छा दोस्त ढूंढती हूं और वो मुझे मीका में दिखता हैं
अगर आगे मीका से शादी करने की बात आई तो वो जरुर उन्हें अपना जीवनसाथी बनाएंगी
बीबी ओटीटी 2 शो पर खुलेआम लिपलॉप किस के कारण उन्हें और जैद को सलमान ने अच्छी फटकार लगाई थी