कंगना रनौत की तेजस बुरी तरह फ्लॉप हो गयी है एक्ट्रेस को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं शायद इसीलिए अब कंगना मन शांत करने द्वारकाधीश पहुंच गयी हैं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद की टेंशन का जिक्र भी किया कैप्शन में उन्होंने खुद माना की उंनका मन पिछले कुछ समय से व्याकुल था उन्होंने कहा कि शायद इसी वजह से उनका काफी टाइम से यहां आने का मन था कंगना ने ये भी कहा कि यहां की धूल मात्र दर्शन से ही उनकी सारी टेंशन हट गयी नाव में बैठी कंगना काफी गहरी सोच में भी नजर आयी लुक की बात करें तो कंगना एक बेहद ही खूबसूरत गोल्डन साड़ी में नजर आयी टैसल्स बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कंगना ने स्टनिंग ज्वेलरी भी पेयर की थी