भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को हजारों लोग प्यार करते हैं

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को हजारों लोग प्यार करते हैं

ABP Live
लेकिन पवन सिंह सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां से करते हैं
ABP Live
Image Source: पवन सिंह इंस्टा

लेकिन पवन सिंह सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां से करते हैं

ABP Live
Image Source: पवन सिंह इंस्टा

पवन सिंह अपनी मां के बचपन से ही लाडले रहे हैं

पवन सिंह की मां भी उनकी सबसे बड़ी फैन रही हैं उन्होंने आज तक उनकी कोई भी फिल्म मिस नहीं की है
Image Source: पवन सिंह इंस्टा

पवन सिंह की मां भी उनकी सबसे बड़ी फैन रही हैं उन्होंने आज तक उनकी कोई भी फिल्म मिस नहीं की है

लेकिन जब पवन सिंह की मां उनकी फिल्म योद्धा देखने गई तो वो बेहोश हो गईं

दरअसल फिल्म में पवन सिंह ने खूब एक्शन किया था. एक सीन में तो वह खून में लथपथ नजर आ रहे थे.

ऐसे में जब पवन सिंह की मां ने यह सीन देखा तो वह बेटे को तड़पता देख बेहोश हो गईं

ABP Live
Image Source: पवन सिंह इंस्टा

पवन सिंह की मां की हालत देख वहां बैठे लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे

जैसे ही पवन सिंह को इस बात का पता चला तो वह भी अस्पताल की और भागे भागे चले आए

मां के होश में आने के बाद उन्होंने उन्हें बताया कि वह खून नहीं बल्कि टमाटर की चटनी थी.

ABP Live