मां बनने के बाद इन दिनों देबिना बनर्जी अपने 25 डे फिटनेस रुटीन पर हैं
दूसरी बेटी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस अपने फिगर को लेकर काफी स्ट्रिक हो गई हैं
सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा-कुछ इंच कम कर रही हूं
पहले भी देबिना ने कहा था कि मुझे अपने फ्यूचर और हेल्थ के लिए वर्कआउट करना पड़ता है
सुबह जल्दी उठकर बच्चों को छोड़ बिना कुछ खाए वर्कआउट करना काफी मुश्किल भरा होता है
फिटनेस ट्रेनर के मुताबिक वेट लॉस का मतलब फैट लॉस,मसल लॉस और वॉटर लॉस होता है
वहीं इंच लॉस में पूरे फिगर पर नहीं बल्कि कमर,हिप्स और बाकी हिस्से पर ध्यान दिया जाता है
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपना डाइट प्लान बताया था कि नाश्ते में वह अंडा,मल्टीग्रेन और एवोकाडो खाती हैं