पूजा-पाठ के दौरान सभी घरों में अगरबत्ती जलाए जाते हैं. इससे घर पर सकारात्मकता आती है.

लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो मंगलवार और रविवार के दिन भूलकर भी अगरबत्ती नहीं जलाएं.

इन दो दिनों में अगरबत्ती जलाने से घर पर आर्थिक तंगी छा सकती है और पितृ दोष लगता है.

इसका कारण यह है कि अगरबत्ती में बांस का प्रयोग होता है, जिसे हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है.

शास्त्रों में भी बांस जलाना घर-परिवार के लिए बहुत अशुभ माना गया है.

बांस को वंश का प्रतीक माना गया है. ऐसे में बांस जलाने से वंश हानि होती है.

अंतिम संस्कार के समय चिता को जलाने से पहले बांस से बनी अर्थी भी हटा दी जाती है.

मान्यता है कि जहां बांस जलाया जाता है, वहां नकारात्मकता बहुत तेजी से बढ़ती है.

मंगलवार और रविवार के दिन आप दीपक, कपूर या धूप जलाकर पूजा कर सकते हैं.

धूप-दीप जलाने पर कोई दोष नहीं लगता है और भगवान भी प्रसन्न होते हैं.