रतन राजपूत की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें रतन राजपूत का जन्म 1987 में 20 अप्रैल को हुआ था रतन राजपूत का जन्म और पालन-पोषण पटना में हुआ है रतन राजपूत ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन पटना से पूरी की रतन राजपूत ने किस स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई की है इसकी जानकारी नहीं है पढ़ाई के बाद रतन दिल्ली चली गईं और थिएटर से जुड़ गईं थिएटर के दौरान रतन ने मैला आंचल और निर्मला जैसे प्ले में काम किया रतन के थिएटर गुरु सुरेंद्र शर्मा ने उन्हें सलाह दिया की मुंबई जाकर काम करे दिल्ली में रहते हुए रतन को बड़ा आदमी नामक सीरियल ऑफर हुआ था रतन राजपूत एक्टिंग से दूरी बनाकर पिछले तीन साल से इंडियन साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं