सूखी फसलों में आग लगने का खतरा बना रहता है देश में इस तरह की आग लगने की हजारों घटनाएं होती हैं यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी में सामने आती हैं घटनाएं बिहार कृषि डिपार्टमेंट ने बचाव के टिप्स जारी किए हैं बचाव के लिए किसान खेत को साफ रखें खेत के आसपास घास-फूस इकटठा न हो खेत में उगी खरपतवार आग लगने की वजह बन सकती है खेत में ऊपर हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है तो अलर्ट रहें तार के नीचे कटी फसल बिल्कुल न रखें इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है आग लगने पर बिजली डिपार्टमेंट, पुलिस, फायर बिग्रेड को सूचना दें