भारत में चाय के शौकीन आपको हर जगह मिल जाएंगे

देश में चाय अमृत की तरह काम करती है

चाय के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है

दरअसल, चाय की खेती पर तेज गर्मी कहर बरपा रही है

उत्तरी बंगाल में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है

जिस वजह से चाय की पत्तियां लाल हो जाती हैं

इस वजह से पत्तियों की सही से ग्रोथ भी नहीं हो पाती

चाय की पत्तियों के लिए तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस बेस्ट माना जाता है

इस इलाके में बारिश न होने की वजह से सूखा पड़ गया है

अत्यधिक गर्मी और बारिश के कमी से चाय के उत्पादन में भी कमी हो गई है