गुलाब की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं

तो ऐसे में आप गुलाब की खेती कर बनें मालामाल

गुलाब जुलाई से अगस्त महीने में मानसून के समय पर लगाया जाता है

हालांकि सितंबर और अक्टूबर के महीने में इसमें फूल आने लग जाते हैं

गुलाब की खेती से एक हेक्टेयर में करीब 5 से 6 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं

इसकी खेती एक बार करने पर सालों तक मुनाफा देती रहती है

गुलाब की पांच प्रकार की खेती की जा सकती है

इनमें हाइब्रिड टी, छोटा, फ्लोरिबंडा ,अल्बा , क्लाइंबिंग गुलाब शामिल हैं

खेती के लिए सबसे अच्छा हाइब्रिड टी बताया जाता है

हाइब्रिड टी प्रजाति के गुलाब में 40 से 50 पंखुड़ियां वाले फूल आते हैं