क्या गमले में उगा सकते हैं कीवी? कीवी के पौधे को गमले में उगाने के लिए आपको कम से कम 12-इंच डायमीटर वाला एक बड़ा गमला चाहिए उस गमले में अतिरिक्त छेद होने चाहिए ताकि अलग से पानी निकल सकें आप कीवी के बीज से पौधा उगा सकते हैं या आप नर्सरी से एक तैयार पौधा खरीद सकते हैं कीवी को गमले में लगाने के लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है इसके अलावा इसमें हर हफ्ते गोबर की खाद डालें कीवी के पौधों में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें हालांकि इसका ध्यान रखें कि गमले में पानी न जमे वहीं कीवी के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है उन्हें हर दिन कम से कम 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए इसके पौधे में फल आने में करीब 2 से 3 साल का समय लगता है ऐसे में इसकी अच्छे से देखभाल करें