घर में कैसे कर सकते हैं मखाने की खेती? मखाने को ऑर्गेनिक भोजन भी कहा जाता है इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट होती है, इसे आसानी से पचाया जा सकता है मखाना के पौधे को फॉक्स नट्स भी कहा जाता है मखाना की खेती कई तरीके से की जाती है आइए जानते हैं कि घर में मखाने की खेती कैसे कर सकते हैं मखाने की खेती घर में टब या पानी की टंकी में बीज की रोपाई कर सकते हैं मखाने की खेती के लिए गर्म मौसम और पानी आवश्यकता होती है इसकी फसल लगभग 6-8 महीने में तैयार हो जाती है मखाने की खेती में समय-समय पर देखभाल की जरूरत होती है