आपने फल-सब्जियों से लेकर सांप की खेती तक के बारे में सुना होगा

क्या आपने कभी मगरमच्छों की खेती के बारे में सुना है

हम बताते हैं किस देश में होती है मगरमच्छों की खेती

मगरमच्छ की खेती थाईलैंड में की जाती है

यहां पर उन्हें बड़े स्तर पर पाला जाता है. साथ ही उनसे मोटा पैसा भी कमाया जाता है

थाईलैंड में 12 लाख से अधिक मगरमच्छों को 1000 से अधिक फार्मों में पाला जाता है

मगरमच्छों को पालने का उद्देश्य उनकी कीमती स्किन, मीट और ब्लड है

इसके पित्त की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलो है

वहीं इनकी खून की कीमत 1,000 रुपये प्रति लीटर है

मगरमच्छ की त्वचा से कई तरह के लेदर के प्रोडक्ट बनाया जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

घर पर कैसे उगाए नींबू

View next story