देश में इस समय काफी तेज गर्मी और लू चल रही है

इंसानों के साथ-साथ पौधों पर भी इसका असर पड़ रहा है

इस हीट वेव से अपने पौधों को कैसे बचाएं

इस समय अपने पेड़-पौधों को नियमित रूप से पानी देते रहें

ध्यान रखिए कि पौधों की मिट्टी धूप से सूखी न पड़ जाए

पेड़-पौधों को तेज धूप वाली जगह पर न रखें

सूरज की तेज किरणों से पत्ते जल या पौधे मर सकते हैं

अपने पौधों को गीले कपड़े, कॉटन या पेपर से ढंके

इनके जरिए पौधों को हर वक्त पानी देते रहे, ताकि पत्ते न सूखें

पेड़-पौधों को सही पोषण देने के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर डालें