गांव में खाली पड़ी जमीन पर फल,फुल,सब्जी या अन्य चीज की खेती कर सकते हैं

गांव में पड़ी खाली समीन पर आम,नींबू,अमरूद,अन्य फलदार पेड़ लगा सकते हैं

खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा कर सकते हैं

गांव में पड़ी जमीन पर तुलसी,एलोवेरा,नीम,या अन्य औषधीय पौधे भी उगा सकते हैं

किसान खाली जमीन को खेती के लिए किराए पर दे सकते हैं

उस जगह पर पशु पालन भी कर सकते हैं

आप उन पशुओं का दूध बेचकर महीने का अच्छा इनकम कर सकते हैं

उस जमीन पर तालाब बनाकर मछली पालन भी कर सकते हैं

हालांकि मधुमक्खी पालन भी एक बेहतर विकल्प है

इन सभी कार्यों से किसान महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं